Tuesday 4 December 2012

विनय आनंद बने जाबांज पुलिस ऑफिसर 

भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार विनय आनंद अब जाबांज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आयेगे। ये भूमिका ऐसी होगी की जो भी देखेगा वह चौक जायेगा। विनय आनंद अपनी आनेवाली फिल्म बिहारी टाईगर में जाबांज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आयेगे। विनय आनंद ने बतोर नायक एक और फिल्म साइन की है जिसका नाम है बिहारी रिक्शावाला। इस फिल्म का निर्दशन कर रहे है अविनाशा त्रिपाठी। इन दोनों फिल्मो को लेकर विनय आनंद काफी खुश है वे कहते है ये दोनों फिल्मे कमाल की है।

बॉक्स ऑफिस की रानी अंजना सिंह 

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू कायम रखा है। छठ के अवसर पर बिहार में  रिलीज़ हुई उनकी दोनों ही फिल्मो को बहुत ही अच्छी ओपनिंग मिली है। छठ पर रिलीज़ हुई उनकी पहली फिल्म थी निर्माता मनोहर कुमार व निर्देशक रवि भूषण की आंधी तूफ़ान। इस फिल्म में वो विराज भट्ट के अपोजिट है । फिल्म की दूसरी जोड़ी पवन सिंह व चांदनी चोपड़ा की है। अन्य कलाकारों में अवधेश मिश्रा, ब्रिजेश त्रिपाठी , मनोज टायगर, माया यादव , सोम भूषण आदि शामिल हैं। इसी दिन रिलीज़ हुई अंजना सिंह की दूसरी फिल्म थी निर्माता अनिल कुशवाहा - गायत्री केसरवानी व निर्देशक मंजुल ठाकुर की लहू के दो रंग . इस फिल्म में वो खेसारी लाल के अपोजिट नजर आई है। फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में राजेश राज व प्रिया  शर्मा शामिल हैं। मात्र दो साल पहले रवि किशन के साथ भोजपुरिया परदे पर उतरी  अंजना सिंह ने अपनी पहली फिल्म से ही पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनके खाते में ट्रक ड्राइवर, कैसन पियवा के चरित्तर बा, देवरा पे मनवा डोले, दिल ले गइल ओढनिया वाली, एक बिहारी सौ पे भारी, लावारिस  जैसी हिट फिल्मे शामिल हो गयी . इन फिल्मो में वो रविकिशन, निरहुआ, खेसारी लाल  और पवन सिंह जैसे बड़े सितारों के साथ नज़र आई.  अंजना सिंह के पास फिल्मोकी लम्बी कतारें हैं और भोजपुरी में बन रही लगभग सभी बड़ी फिल्मो में वो भोजपुरी के बड़े सितारों के साथ काम कर रही है। बलिया में दिलदार सावरिया की शूटिंग कर रही अंजना सिंह छठ पर मिली अपनी दोहरी सफलता से काफी उत्साहित है वो कहती है की ये सब दर्शको का ही प्यार है . बहरहाल , अंजना ने अपनी इन दोनों फिल्मो से एक बार फिर साबित किया है की भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस की रानी वो ही है .

गुंजन पन्त बनी फिल्म निर्मात्री

भोजपुरी फिल्मों की साफ-सुथरी छवि के साथ सिनेप्रेमियों के दिल में उतरकर घर-घर की लाडली अभिनेत्री *गुंजन पन्त* दर्शकों के बीच पूरी तरह से भारतीय फिल्म का निर्माण करने हेतु अब अभिनेत्री के साथ-साथ फिल्म निर्मात्री भी बन गयी हैं। उन्होंने अभी हाल ही में एक भोजपुरी फिल्म- *मुन्नी बदनाम भईल सईयाँ तोहरे खातिर* के निर्माण की घोषणा की है, जिसमें मुख्य भूमिकाओं में रानी चटर्जी एवं दीपक दूबे तथा ब्रिजेश त्रिपाठी हैं। 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि **मैं बतौर निर्मात्री इस फिल्म में अभिनय नहीं करूँगी, मगर इसका मतलब यह नही हैं कि अब मैं अभिनय को दर किनार कर रही हूँ। बल्कि फिल्म के अच्छे निर्माण हेतु हर पहलुओं को ध्यान देते हुए एक बहुत ही मनोरंजक फिल्म बनाउंगी। मेरी फिल्म पूरी तरह से कामर्शियल होगी और फिल्म के संगीत पर ख़ास ध्यान दूंगी।फिल्म की शूटिंग हम बिहार, उत्तर प्रदेश तथा मुंबई के कई खूबसूरत स्थलों पर करेंगे। बतौर निर्मात्री मेरी यह पहली फिल्म है इसलिए मैं सिर्फ फिल्म के निर्माण में ज्यादा ध्यान देना चाहती हूँ और "मुन्नी" के किरदार के लिए *रानी चटर्जी* ही  मुझे परफेक्ट च्वाईस लगती हैं।**
बतौर अभिनेत्री गुंजन पन्त की शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली फिल्में - लक्ष्मण रेखा, कोठा, यादव पान भंडार, राम लखन इत्यादि हैं। इसके अलावा वह लगातार कई फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.

विराट भट्ट की जबरदस्त एक्शन से भरी तड़ीपार

भोजपुरी फिल्म के एक्शन किंग विराज भट्ट का जबरदस्त एक्शन आपको देखने को मिलेगा फिल्म ‘तड़ीपार’ में। विराज भट्ट ने हाल ही में इस फिल्म को साईन किया है। तुषांत फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म तड़ीपार का निर्माण अजय सूद तथा निर्देशन अजय कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म ‘तड़ीपार’ को लेकर विराज भट्ट काफी खुश हैं। वे कहते हैं ये फिल्म एकदम अलग है। वैसे आपको बता दूं कि विराज भट्ट की इस साल अब तक 6 फिल्मों ने सफलता का नया रिकार्ड बनाया। उनकी इस साल प्रदर्शित फिल्में ‘जानवर’, ‘जान तेरे नाम’, ‘भाई जी’, ‘दुर्गा’, ‘मर्द तांगेवाला’ तथा ‘हिम्मतवाला’ ने उनका दर्शकों के दिलों पर राज बरक़रार रखा है। विराज भट्ट की ‘हिम्मतवाला’ की सफलता का आलम यह है कि बिहार तथा मुंबई में इस फिल्म को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जाने माने निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद द्वारा निर्मित और निर्देशित ‘हिम्मतवाला’ हाल ही मुंबई में भी प्रदर्शित हुई है। एक्शन स्टार विराज भट्ट की आनेवाली फिल्मों में भी उनका जबरदस्त जलवा देखने को मिलेगा। इन फिल्मों में ‘अंतिम तांडव’, ‘कर्जा माटी के’, ‘प्यार करेला हिम्मत चाही’, ‘दबंग मोर बालमा’, ‘मैदान ए जंग’ तथा ‘लड़ब मरते दम तक’ भी दर्शकों के सामने होगी। इन सभी फिल्मों में विराज भट्ट का जबरदस्त एक्शन, रोमांस तथा कामेडी दर्शकों को देखने को मिलेगी। 

बालबाल बची पाखी हेगड़े

भोजपुरी फिल्मों की न०-1 अदाकारा पाखी हेगडे पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘‘प्यार मोहब्बत जिंदाबाद’’ के सेट पर एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गई। दरअसल ‘‘प्यार मोहब्बत जिंदाबाद’’ की शुटिंग पिछले दिनों चल रही थी। फिल्म के एक गाने की शुटिंग में पाखी हेगड़े को रेल पटरी क्रास करना था, इसी दौरान उधर से टेन आ रही थी और टेन का निश्चित दुरी पर ही रूकना तय था, लेकिन चालक की चूक की वजह से टेन नहीं रूकी और जैसे ही ट्रेन पाखी के पास पहुँची पाखी ने सुझ-बुझ का परिचय दे बगल के झाड़ में कुद गयी। पूरे सेट पर भगदड़ मच गई और पाखी बेहोश हो गयी। होश मं आने पर पाखी के चेहरे पर मौत से बचने की खुशी साफ दिख रही थी। पाखी कहती है कि कभी-कभी सीन में सत्यता लाने में हम डुब जाते है सो कुछ समझ नहीं आता। लेकिन शुक्रिया है भगवान का की मैं सही सलामत हूँ।

Monday 5 November 2012

लहू के दो रंग से राजेश राज की भोजपुरी इंडस्ट्री में 

पहली फिल्म लहू के दो रंग से ही चर्चा में नवोदित कलाकार राजेश राज का एक्शन हीरो के रूप में भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार इंट्री हुई है एव पहली ही फिल्म में सुपरस्टार खेसारी लाल के साथ सेकंड लीड निगेटिव रोल करने की वजह से पुरे जोर शोर से चर्चा में है। लहू के दो रंग में अपने किरदार को परदे पर राजेश राज ने जिवंत कर दिखाया ! राजेश राज का इमोशन पार्ट बहुत ही प्रभावशाली है, उन पर फिल्माया जानेवाला इमोशनल सोंग इतना प्रभावशाली रहा की शूटिंग के दोरान पूरी यूनिट की आँखों में आसूं आ गए ! यह फिल्म छठ पर्व पर उनकी फिल्म रिलीज होने से राजेश राज बहुत उत्साहित नज़र आ रहे है। फिल्म के निर्माता अनिल कुशवाहा गायत्री केशरवानी, निर्दशक मंजुल ठाकुर, लेखक मनोज कुशवाहा, गीत प्यारे लाल यादव व विनय, संगीत सोनू आनंद, छायांकन प्रमोद पाण्डेय, डांस, कनु मुखर्जी, फाईट दिलीप यादव, फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, अंजना सिंह, राजेश राज, प्रिय शर्मा, संजय पाण्डेय, किरण यादव, आयटम सोंग सीमा सिंह व लावी श्रीवास्तव का है।

शोषण पर बन रही है अरुण पाठक की शोषण दि टार्चर का मुहर्त

अरुण पाठक का नाम उस वक्त चर्चा में आया था जब बनारस में दीपा मेहता की फिल्म वाटर की शूटिंग को लेकर भरी बवाल हुआ था. बाद में इस फिल्म को शूटिंग की शूटिंग को रोक देना पड़ा. मिडिया में अरुण पाठक को खलनायक बताया तो वाटर में काम कर रही शबाना आजमी ने उन्हें प्रोफेशनल सुसाइडर तक कहा. अब अरुण पाठक शोषण दि टार्चर नाम की फिल्म बनाने जा रहे है वे कहते है की यह फिल्म ही नहीं आन्दोलन भी है. यह फिल्म मुझसे यूवाओ की खातिर शुरू करनी पड़ी. नोजवानो का एक ऐसा वर्ग है, जो सालो से शोषण का शिकार रहा है, जिसमे मै खुद भी शामिल है. ५२ बार जेल गया. और करीब पांच सो बार अधिक बार मेरी पिटाई हुई. सिर्फ इसलिया की मै न्याय के लिया लड़ा. मैंने सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया. लेकिन मेरी आवाज दबाने की कोशिशा की गयी! श्रीनिवास इंटरटेनमेंट के बैनर टेल बन रही इस फिल्म की मुहरत एन्पायर स्टूडियो में किया गया ! इस मोके पर अरुण ने कहा की उन्हें सादे तेरह साल की उम्र में ही उन्हें टाचर किया जाने लगा. कभी राजीनीतिक शोषण हुआ. तो अभी पुलिस का टाचर झेलना पड़ा. शोषण दि टार्चर के निर्माता निर्दशक के रूप में अरुण पाठक इसे दर्शको के सामने ला रहे है. जिसमे उनका साथ दे रहे है डायेक्टर दीपक तिवारी ! फिल्म के लिए प्रीति सिधानिया का चयन किया जा चूका है. फिल्म के तकनीशियन और अन्य कलाकारों का चयन जारी है.

Tuesday 30 October 2012

बॉक्स ऑफिस पर निरहुआ का करिश्मा

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का करिश्मा बॉक्स ऑफिस पर सर चढ़ कर बोल रहा है. दुर्गा पूजा पर प्रदशित हुई निरहुआ की दो फिल्मे रिक्शावाला आई लव यू, व एक दूजे के लिए को शानदार ओपनिंग मिली है. निर्दशक अजय श्रीवास्तव व निर्माता बिट्टू सरदार की  रिक्शावाला की भूमिका में है. इस फिल्म को बिहार के ४५ अव यू.पी के २८ सिनेमाघरों में प्रदशित किया गया है. फिल्म ने दर्जनभर सेण्टर पर रिकॉर्ड व्यवसाय किया है.  रिक्शावाला आई लव यू ने वाराणसी के आनंद चित्र मंदिर में २,६५०००/- रूपये नेट कलेक्शन किया है जो किसी भी फिल्म दारा एक सप्ताह में दर्ज किया गया सबसे अधिक कलेक्शन है. फिल्म ने एक सप्ताह में बिहार, यू.पी से ७० लाख रुपये नेट व्यवसाय दर्ज किया है. वाही निर्माता अभय सिन्हा व टी.पी अग्रवाल की अनिल अभिताभा निर्दशित एक दूजे के लिए को बिहार के ४० सिमेमा घरो में प्रदशित किया गया है. इस फिल्मने भी बिहार में ऐतिहासिक कलेक्शन दर्ज किये है. इस पारिवारिक भोजपुरी फिल्म को देखने महिलाओ की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस फिल्म में निरहुआ रोमाटिक भूमिका में है. फिल्म ने सिर्फ बिहार से एक सप्ताह में ५० लाख का व्यवसाय किया है. दुर्जा पूजा के नवमी, दसमी के दिन फिल्म के एक्स्ट्रा शो पूरी रत चलती रही है. ६ सालो से भोजपुरी सिनेमा के सरताज निरहुआ अपनी दोनों फिल्मो की सफलता से खासे उत्साहित है. एक साथ दो फिल्मो की शानदार ओपनिंग से भोजपुरी उधोग में भी हर्ष की लहर है.

PYAR KAUNO KHEL NA HAI SHOOTING PIC

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, लोड़ो मधेसिया, नेहा श्री, अरुण कुमार, अनीता सिंह, सी.पी. भट्ट, जनत, मो. आरिफ, सिराज भगत एव उमेश सिंह है

Sunday 28 October 2012

सीमा सिंह का डांस तड़का अब गुजराती फिल्मो में भी 

भोजपुरी फिल्मो की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह अब गुजराती फिल्मो में भी अपना डांस तड़का दिखाती नज़र आएगी ! सीमा सिंह ने इसके पहले भोजपुरी के अलावा मराठी, बंगाली फिल्मो में भी डांस का तड़का लगाया था ! जिसे लोगो ने खूब पसंद किया था ! सीमा सिंह का डांस तड़का जिस गुजराती फिल्म में नज़र आएगा उसका नाम है आंतक ! इस फिल्म को रवि सिन्हा ने निर्दशित किया है जिसकी शूटिंग गुजरात के आनंद में की गयी है ! इस फिल्म को लेकर सीमा सिंह काफी उत्साह में है ! वे कहती है कमल का गाना था जिस पर डांस कर काफी मजा आया ! सीमा सिंह निर्दशक रवि सिन्हा की भी तारीफ करती है तथा कहती है रवि सिन्हा जी के साथ इस गुजराती फिल्म में कम करना काफी बेहतर अनुभव रहा ! सीमा सिंह ने अब तक मराठी की सुपर हिट फिल्मे भोले शंकर, बाप मानुस, कलाशेकर आहेत का में अपने आयटम नंबर का तड़का दिखाया है सीमा सिंह अब बंगाली फिल्मो में भी अपना डांस जलवा दिखाती नज़र आएगी ! सीमा सिंह का गजब भरा डांस नज़र आएगा बंगाली फिल्म लट्टू में ! इस फिल्म की शूटिंग के दोरान सीमा सिंह ने इतना कमल का डांस किया की जिसने भी सीमा सिंह का डांस देखा सब उनके डांस पर लट्टू हो गये.

कायम है पाखी का जलवा 

भोजपुरी सिनेमा की नंबर १ नायिका पाखी हेगड़े का जलवा भोजपुरी सिनेमा में चल रहा है पाखी का जलवा उनकी पहली फिल्म निरहुआ रिक्शावाला से लेकर उनकी हालिया प्रदशित फिल्म निरहुआ रिक्शावाला आई लव यू तक कायम है रिक्शावाला से लेकर अब तक पाखी ने सुपरस्टार निरहुआ के साथ कईसे कही तोहरा से प्यार हो गईल, निरहुआ चलल ससुराल, विधाता, दीवाना, दाग, खिलाडी नंबर १, परिवार, सात सहेलिया, आज के कारन अर्जुन, जैसे ब्लाकबस्टर फिल्मे डी है. निरहुआ के आल्वे भी पाखी ने रवि किशन, पवन सिंह, मनोज तिवारी के साथ सुपरहिट फिल्मे डी है, पाखी ने हर तरह की भूमिका में जान डालकर दर्शको के बिच अपनी विशेष छाप छोड़ी है. रोमाटिक, मसाला, हो या परवारिक फिल्मे दर्शको पाखी को हमेशा पसंद करते है, पाखी की पलिया रिलीज रिक्शावाला आई लव यू ने उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है, फिल्म में पाखी के नायक निरहुआ है. पाखी भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी सफलता से काफी खुश है और एक से बढकर एक दमदार भूमिक्ये निभाने को तैयार है गौरतलब है की पाखी की यह फिल्म पुरे बिहार यू.पी में रिकॉर्ड कलेक्शन दर्ज कर रही है.

Thursday 25 October 2012

मुकेश सोनी की पहली भोजपुरी फिल्म  एक लैला तीन छैला

निर्माता मुकेश सोनी अपनी पहली भोजपुरी फिल्म एक लैला तीन छैला लेकर दर्शको के बिच आ रहे है. फिल्म एक लैला तीन छैला आर. एम. फिल्म्स प्रा.लि.' के बैनर तले बनाई जा रही है. पिछले दिनों इसके एक गीत को २० लाख  रुपये के सेट पर शूटिंग करके भव्य मुहूर्त  किया गया था ! यह गीत भोजपुरी सिनेमा की आईटम क्वीन 'सीमा सिंह' पर फिल्माया गया. इस गीत की शूटिंग का सेट मुंबई के गोरेगांव (पूर्व) स्थित 'फिल्म सिटी' के स्टूडियो में भव्य  सेट लगाकर किया गया ! निर्माता मुकेश सोनी का संकल्प है की वे भोजपुरी सिनेमा को एक नयी दिशा प्रदान करेगे. उसी पहल  का यह पहला प्रयास है क्योकि आज हिंदी सिनेमा का बाद भोजपुरी का विस्तार देश के अलावा विदेशो में भी हो रहा है. तो क्यों नहीं भोजपुरी फिल्मो के निर्माण विश्वस्तर पर किया जाय. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जायेगी. भोजपुरी फिल्म ''एक लैला तीन छैला'' के निर्माता मुकेश सोनी तथा निर्देशक - 'शाद कुमार' हैं. लेखक - लालजी यादव, कार्यकारी निर्माता- अतिन दूबे, छायांकन गौरांग सहा, डांस निर्देशक- कानू मुखर्जी, संगीत- छोटे बाबा तथा गीतकार - अशोक सिन्हा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर तथा जीतेन्द्र मिर्जापुरी हैं. कला - मुकेश सिने आर्ट इंटरप्राईजेज प्रा.लि. तथा  निर्माण प्रबंधक - अब्दुल सिददकी एवं रंगलाल निषाद  है. मुख्य कलाकार - रानी चटर्जी, धर्मेश मिश्रा, बालेश्वर सिन्हा, राजू श्रेष्ठ, पुष्पा वर्मा, मेहनाज सराफ  तथा संजय पाण्डेय है वही आईटम डांस - सीमा सिंह कर रही है.

खेसारी लाल यादव और नेहा श्री की  प्यार कवनो खेल ना ह

भोजपुरी के कई सुपर हिट एल्बम देने वाले निर्माता और निदर्शक राकेश कुमार के कंपनी राकेश सिने मिडिया प्रा. लि. के बैनर तले बन रही फिल्म प्यार कवनो खेल ना ह की शूटिंग जोर शोर से बिहार के छपरा, सीवान, गोपालगंज में चल रही है, इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और लोड़ो मधेसिया और नेहा श्री पहली बार एक साथ नज़र आयेगे ! फिल्म प्यार कवनो खेल ना ह पूरी तरह रोमांटिक और एक्शन से भरपूर है. फिल्म के निर्दशक राकेश कुमार मुताबिकक उनकी फिल्म प्यार कवनो खेल ना ह भोजपुरी सिनेमा को नयी गति देगी. फिल्म में कुल ९ गाने है, जिसे सुरों से सजाया है खेसारी लाल यादव, विनोद राठोर, इंदु सोनाली, खुशबू जैन और अलोक कुमार ने ! फिल्म के गाने लिखे है महेश परदेशी, कृष्ण बेददी, श्याम देहाती ने ! जबकि संगीत दिया है एम. एम बदर ने, निर्माता निर्दशक राकेश कुमार, छायांकन बिरजू चौधरी, डांस विशाल, फ़ाइट पपू कराटे, मेकअप धर्मवीर है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, लोड़ो मधेसिया, नेहा श्री, अरुण कुमार, अनीता सिंह, सी.पी. भट्ट, जिया खान, मो. आरिफ, सिराज भगत एव उमेश सिंह है, फिल्म को लेकर निर्दशक राकेश कुमार और खेसारी लाल यादव तथा नेहा लोड़ो मधेसिया भी पूरी तरह उत्साह में है

Friday 31 August 2012

भोजपुरी की पहली सिक्वल प्रतिज्ञा २ की शानदार लांचिंग 

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पहली सिक्वल प्रतिज्ञा २ की शानदार लांचिंग पिछले दिनों मुंबई के टाईम एंड अगेन में की गयी. २००९ की ब्लाकबास्टर प्रतिज्ञा के सिक्वल प्रतिज्ञा २ कका निर्माण जय माँ आसकमिनी फिल्म्स के बैनर टेल प्रतिज्ञा फेम निर्माता अनिल समार्ट के कजिन ब्रदर कांगेस नेता संजय यादव कर रहे है, फिल्म के निर्दशन की कमान एक बार फिर सुशिल कुमार उपाध्याय ने संभाली है, फिल्म में सुपरस्टार पवन सिंह, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव व अनिल समार्ट की प्रमुख भूमिका है अभिनेता उपेन्द्र चौधरी और विष्णु शंकर वेलु फिल्म में निगेटिव भूमिका में नज़र आयेगे ! फिल्म का मुहर्त बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने नारियल तोड़कर किया, फिल्म के गीतकार संगीतकार विनय विहार, लेखक संजय रॉय, छायांकन आर. आर. प्रिंस, प्रोजेक्ट डिजाइनर अनाजय रागुराज व प्रचारक प्रशांत निशांत है, प्रतिज्ञा २ के लांचिंग पर महानायक कुनाल सिंह, निर्दशक असलम शेख, राजकुमार पाण्डेय, हैरी फनार्दिस, जगदीश शर्मा, के.डि.देव पाण्डेय, अनिल उपाध्याय, संतोष मिश्र, मंजुल ठाकुर, अशोक त्रिपाठी, निर्माता सुजीत तिवारी, अनिल कुशवाहा, शंभू पाण्डेय, नीरज डि गुप्ता, रवि शर्मा, अभिनेत्री संभावना सेठ, मोनालिसा, रिंकू घोष, शुभी शर्मा, काजल राधानी, संगीता तिवारी, गीतकार प्यारेलाल यादव, संगीतकार मधुकर आनंद, विशन जायसवाल, बीजेपी सिने यूनियन सहित कई गणमान्य लोग उपरिथ्त रहे 

हैदर काज़मी की कालिया आज पूरे बिहार में प्रदर्शित 

द रियल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी  सिनेमा' के ख़िताब से सम्मानित अभिनेता एवं फ़िल्म निर्माता 'हैदर काज़मी'  अभिनीत खाटी भोजपुरिया फ़िल्म ""कालिया"" आज पूरे बिहार में एक साथ प्रदर्शित कि जा रही है. लेखक / निर्देशक  'शिवराम  यादव' द्वारा   निर्देशित  इस फ़िल्म को दर्शको को बेशब्री से इंतजार था. इस फ़िल्म को खाटी भोजपुरिया अंदाज़ में पूरी तरह से 'भारतीय फ़िल्म' बनाई गयी है. ताकि हर वर्ग के दर्शक पूरे परिवार तथा बच्चो के साथ देख सकते हैं. म्यूजिक : अमन श्लोक, गीत: अरविन्द तिवारी, मुख्य कलाकार: हैदर काज़मी, अक्षरा सिंह, राम मिश्रा, सी.पी. भट्ट, बिपिन सिंह, पूजा यादव, नीलिमा सिंह, अलीशा & बालेश्वर सिंह एवं अनिल यादव इत्यादि हैं. 
 

फ़िल्म का म्यूजिक 'नरजिस म्यूजिक' ने रिलीज किया है. फ़िल्म का संगीत पहले से ही हिट हो चुका है. यू ट्यूब एवं संगीत 'भोजपुरी चैनल' पर दर्शकों ने खूब सराहा है.

मुकेश पाण्डेय की पुस्तक पर दिल्ली न्यायालय की रोक

आज तड़के सुबह दिल्ली सेसन कोर्ट ने विवादस्पद लेखक -गीतकार डा मुकेश पाण्डेय की बहु-प्रतीक्षित पुस्तक "फिल्म लाइन के लौंडीयाबाज़" पर नवम्बर माह तक के लिए प्रकाशन कार्य पर रोक लगा दिया है .दिल्ली की एक स्वयं सेवी संस्था ":युग परिवर्तन " ने इस पुस्तक के प्रकाशन और प्रदर्शन के खिलाफ केस किया था.ज्ञात हो की इस पुस्तक में वो सामग्री है जिसके चलते भोजपुरी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का घिनौना चेहरा आम हो जायेगा.कई फिल्म अभिनेत्रियों और फिल्म से जुड़े लोगो का ऐसा तथ्यात्मक साक्ष्य विवरण है जिससे भोजपुरी और हिंदी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के काले कारनामे उजागर हो जायेंगे.गौरतलब हो की डा.पाण्डेय अभी एक अभिनेत्री के केस से उबर भी नहीं पाए की तब तक ये उनके लिए दूसरा बड़ा झटका हैं.उनके बेबाक लेखन शैली को चाहने वालों के लिए अभी नवम्बर माह तक इंतजार करना पड़ेगा.इस पुस्तक को प्रकाशित करने की जिम्मेदारी पुस्तक महल ने ली थी .कोटर के फैसले से मुकेश पाण्डेय काफी आहात हुवे है साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है की कानून उनके अभिव्यक्ति का एक न एक दिन जुरूर सम्मान करेगा.और अपना फैसला बदलेगा.

Tuesday 19 June 2012

नरजिस म्यूजिक ने जारी किया 'रंगबाज़' का डी वी डी

भोजपुरी सिनेमा के उत्थान में आगे आई बहुचर्चित म्यूजिक कम्पनी 'नरजिस म्यूजिक' ने पिछले साल की सुपर डुपर हिट व 'द रीयल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' के ख़िताब से सम्मानित अभिनेता 'हैदर काज़मी' अभिनीत फिल्म- "रंगबाज़" की डीवीडी पूरे भारत में एक साथ लांच किया है.
नरजिस म्यूजिक का मार्केटिंग पक्ष जबरदस्त होने कि वजह से हर प्रदेश के बाज़ार में अब तक 25000 की बिक्री हो जाने के बाद दुबारा माँग बढ़ती ही जा रही है.दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार, सूरत, गुजरात एवं अन्य प्रदेशों के सिने प्रेमी हाथों हाथ खरीद रहे हैं.इसकी मुख्य वजह है 'नरजिस म्यूजिक' कंपनी की जबरदस्त मार्केटिंग तथा फिल्म का सुपर डुपर हिट होना और साथ ही साथ उत्तम क्वालिटी की डी वी डी में 'रंगबाज़ फिल्म देखना, दर्शकों की पहली पसंद बनती जा रही है.
नरजिस म्यूजिक कम्पनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फिल्मों के संगीत एवं फिल्मों  की पब्लिस्टी बहुत सुचारू तरीके से करती है जिससे  फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक भी हिट हो जाता  है.जो अन्य म्यूजिक कम्पनियाँ  नहीं करती हैं.

Thursday 14 June 2012

'सुप्रेणा सिंह' का मुकाबला खुद 'सुप्रेणा सिंह' से

सादगीपूर्ण सौन्दर्य की प्रतिमा, अभिनय कला से सभी को दीवाना बना देनी वाली अदाकारा 'सुप्रेणा सिंह' अब तक दर्जनों हिट फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं, उनके अभिनय का कायल निर्माता, निर्देशक एवं टेक्नीशियन के अलावा दर्शक भी हो चुके  हैं. इतना ही नहीं वह दक्षिण भारत की फिल्मों में भी अपने अभिनय तथा सौन्दर्य से सबको दीवाना बना चुकी हैं. इतना सब कामयाबी होने के बावजूद भी अगर हम कहें कि भोजपुरी सिनेमा की यह चर्चित अभिनेत्री सुप्रेणा सिंह का खुद से ही  जंग छिड़ी हुई  है तो कोई अतिशयोक्ति  नही होगा, क्योंकि 15 जून को बिहार में  'सुप्रेणा सिंह' अभिनीत दो- दो फिल्में  एक साथ प्रदर्शित की गयी हैं. दोनों ही फिल्मों में उनका अभिनय लाजवाब है. 
 जी हाँ, बिहार में जहाँ एक ओर निर्माता- निर्देशक रमाकान्त प्रसाद की 'विराज भट्ट' व 'सुप्रेणा सिंह'  की हिट कमेस्ट्री वाली फिल्म- 'जानवर' को रिलीज किया गया है वही दूसरी ओर निर्माता रितेश ठाकुर की फिल्म- 'कलुआ भईल सयान' को भी प्रदर्शित हुई है, जिसमें 'शुभम तिवारी' व 'सुप्रेणा सिंह' की रोमांटिक जोड़ी को भी सिनेप्रेमी लुत्फ़ उठा रहे हैं. एक ही अभिनेत्री की दो-दो फिल्मों का आपस में टकराना सुप्रेणा सिंह के चाहने वाले सिनेप्रिमियों के बीच भयंकर अन्तर्द्वन्द छिड़ा हुआ है कि दोनों में कौन सी फिल्म पहले देखा जाय.
सुप्रेणा सिंह की अन्य जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फिल्में 'गज़ब सीटी मारे सैयां पिछवारे, 'राम रहीम के नाता', 'हिम्मत वाला', 'ज्वाला' तथा 'दलाल' इत्यादि  है.

Wednesday 16 May 2012

'द रियल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' के खिताब से नवाजे गये "हैदर काज़मी"

सशक्त अभिनेता- "हैदर काज़मी" को अभी तक  फ़िल्म- 'रंगबाज़' के हिट होने तथा नक्सली एरिया 'जहानाबाद' में फ़िल्म- 'कालिया' की शूटिंग कर लेने के बाद से ही 'मीडिया' ने 'रियल रंगबाज़' का खिताब तो दे ही दिया था, मगर "आर० के० एक्सलेंस अवार्ड  2012"  ने  'द रियल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' का अवार्ड देकर इस बात की मुहर लगा दी की वाकई में 'हैदर काज़मी' ही असली रंगबाज़ हैं. जी हाँ, जिस तरह से 'दिलीप कुमार' को 'ट्रेजिडी किंग',  'अमिताभ बच्चन' को 'यंग्री यंग मैन' तथा 'आमिर खान' को 'मिस्टर परफेक्टनिस्ट' के खिताब से नवाज़ा गया था अब उसी तरह से पहली बार 'भोजपुरी इण्डस्ट्री' में किसी हीरो को यह उपाधि नहीं मिली है. यह 'हैदर काज़मी' की बहुत बड़ी उपलब्धि है भोजपुरी सिनेमा के लिए, जो अब तक अछूता रहा है.
      गौरतलब हो कि भोजपुरी सिने जगत में सभी हीरो 'सुपर स्टार' हैं मगर 'हैदर काज़मी ने कभी भी अपने आपको 'सुपर स्टार' नहीं माना. वह हमेशा काम के प्रति ईमानदार रहते हैं और अपने काम को अच्छी तरह से अंजाम देना जानते हैं. वे भीड़ से अलग अपनी पहचान बनाते हुए 'भोजपुरी सिनेमा का उत्थान' तथा'दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करना' चाहते हैं

निरहुआ बने वर्दी वाला गुन्डा

भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ अब पर्दे पर ‘‘वर्दी वाला गुन्डा’’ का किरदार साकार करते दिखेंगें। निरहुआ बालाजी सिनेविजन प्रा. लि. के बैनर तले बन रही निर्माता पप्पू भाई व राजेश सिंह की फिल्म ‘‘वर्दी वाला गुन्डा’’ में टाईटल रोल निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देेशक हैं ‘‘जिगर’’ व ‘‘विजयपथ’’ जैसी सुपरहिट हिन्दी फिल्म निर्देशित कर चुके अहमद फरोग सिद्दकी। फिल्म में निरहुआ का खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में हाट गर्ल अंजना सिंह, शशि मोहन सिंह, रजनीश झांजी, मनोज टाईगर, ब्रजेश त्रिपाठी, गौरी शंकर, पुष्पा वर्मा, गोपाल राय व अवधेश मिश्रा की प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म में गाँव के सीधे-सादे युवक की वर्दी वाला बनने की कहानी दिखाई गयी है। फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों मुंबई व रामोजी राव फिल्मसीटी (हैदराबाद) मे पूरी कर ली गयी है। फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, लेखक संतोष मिश्रा, एक्शन दीलिप यादव व क्रिएटिव निर्माता आशीष एस. ठाकुर है।

भोजपुरी की नयी अदाकारा कृषा खंडेलवाल

भोजपुरी में इन दिनों एक नयी अदाकारा कृषा खंडेलवाल की खूब चर्चा हो रही है। कृषा ने अभय सिन्हा की भोजपुरी फिल्म ‘आज के करण अर्जुन’ से भोजपुरी फिल्म में कदम रखा है। इसके बाद इनकी शानदार अभिनय कौशल पवन सिंह के साथ ‘इंसाफ’ और विराज भट्ट के साथ ‘पियवा बड़ा सतावेला’ में देखने को मिली थी। कृषा इन दिनों अपनी नई फिल्में ‘डोली चढ़के दुल्हिन ससुराल चलली’व ‘रणवीर’ को लेकर चर्चा में है। इस नारी प्रधान फिल्म में कृषा पवन सिंह के अपोजिट है। रामेश्वर मिश्रा निर्देशित इस फिल्म का प्रोमों जिस किसी ने देखा है वे कृषा के अदाकारी का दिवाना हो गया है। कृषा ‘रणवीर’ में भोजपुरिया स्टार रवि किशन के साथ ठुमके लगाती दिखेंगी। कृषा भोजपुरी सिनेमा में अपना मुकाम बनाना चाहती है।

दबंग लेडी 'गुंजन पन्त' का दबदबा "मोरा बलमा छैल छबीला' में

फ़िल्मी नायिकाओं के हिस्से में हमेशा  हीरो के साथ नाच-गाना, रोमांस, एवं रोना-धोना जैसी भूमिकाएं  ही आती है, मगर ख़ूबसूरती व सौन्दर्य की  मलिका हर किरदार को सहज निभाने में माहिर अभिनेत्री 'गुंजन पन्त' को अक्सर विभिन्न भूमिकाओं में देखा जाता है. जी हाँ, मुंबई तथा पुणे में दुबारा प्रदर्शित हुई, 'दिव्या इंटर प्राईजेज' की  फ़िल्म- 'मोरा बलमा छैल छबीला' को दर्शकों का बहुत ही प्यार मिल रहा है, 
            इस फ़िल्म में खास बात यह है कि 'गुंजन पन्त' का पहला सीन कबड्डी खेलने से शुरू होता है परन्तु दर्शक आनन्दित तब होते हैं जब गुंजन पन्त की पूरी टीम की लड़कियां हार जाती हैं तो वह अकेले दम पर जीत हासिल कर लेती हैं. वह पूरी फ़िल्म फ़िल्म में लेडी दबंग बन कर हरकत करती रहती हैं. उनकी हरकतों को देख कर अनायास ही हिंदी फ़िल्म- 'नो एंट्री' के 'फरदीन खान' और  'सेलिना जेटली' वाली कमेस्ट्री याद आजायेगी. 'फुल टू कामेडी' वाली  इस फ़िल्म में 'गुंजन पन्त' के अलावा- पंकज केसरी' रानी चटर्जी, मोनालिसा, संजय सिंह तथा राम मिश्रा भी दर्शकों का खूब मनोरन्जन कर रहे हैं.

Friday 4 May 2012

निठारी हत्या काण्ड की पोल खोलेंगी 'राखी त्रिपाठी'

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित 'निठारी हत्या काण्ड'  की गुत्थी तो सुलझ गयी है मगर इसका सच हर कोई जानना चाहता हैं और अब इस सच को उजागर करेंगी भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री 'राखी त्रिपाठी'. जी हाँ, यह अभिनेत्री इस हत्या काण्ड के सच को सामने लाने हेतु 'प्रेस रिपोर्टर' बनने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं एवं वह दिखाना चाहती हैं कि 'मीडिया कर्मी'  किन-किन हालातों से गुजर कर हरहाल में 'सनसनी खेज खबरें' आम लोगो तक पहुँचाते हैं.
निठारी हत्या काण्ड को सेल्युलाईट  पर उतरने का वीणा उठाया है 'इवेंटरा इंटरटेनमेंट प्रा० लि०' तथा 'वेड आडियो वीडियो फिल्म्स' ने. निर्माता- श्रवण कुमार आर्य एवं  राजेंद्र कुमार गुप्ता की इस फ़िल्म का नाम है- "विध्वंस", जिसका निर्देशन कर रहे हैं- अशोक गोस्वामी. मुख्य भूमिकाओं में राखी त्रिपाठी के अलावा मनोज पाण्डेय,  कुणाल सिंह,  साधना सिंह और बिंदु दारा सिंह  नज़र आयेंगे.  मनोज पाण्डेय के साथ राखी त्रिपाठी की यह हैट्रिक  फ़िल्म होगी, इसके पहले 'काली' तथा 'चालबाज़ चुलबुल पाण्डेय' में एक साथ अभिनय कर चुके हैं.
उनकी अन्य आने वाली फिल्में हैं- बुलंदी,  जीजा जी की जय हो, हस्ती मिटा देब तोहार, साजन जी साँची पिरितिया हमार, तथा  धूम मचईला राजाजी इत्यादि 

सिनेमा के रूपहले परदे पर "महाराणा प्रताप"

अब तक इतिहास के अलावा किस्सों- कहानियों तथा टेलीविजन  पर ही देखा - सुना गया था 'महाराणा प्रताप' को, परन्तु अब निर्माता- निर्देशक 'डॉक्टर प्रदीप कुमावत' की फ़िल्म'महाराणा प्रताप' मई  महीने में पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की जा रही है.इस फ़िल्म में महाराणा प्रताप की भूमिका में  'नारायण सिंह सिसोदिया' तथा  अकबर के किरदार में 'कुलदीप चतुर्वेदी' नज़र आयेंगे. प्रदीप कुमावत इसके पहले 'दो बूँद जीवन' तथा 'एक शहर का दर्द'  फ़िल्म बना चुके हैं.फ़िल्म की पूरी  शूटिंग वास्तविक लोकेशन पर की गयी है एवं म्यूजिक 'राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल' के हाथों लौंच किया था. तथा  इस फ़िल्म को मुंबई में निर्माता एवं फ़िल्म वितरक- 'राजेश मित्तल' कर रहे हैं

जब मछुआरण बन मछुआरों की बस्ती पहुची भोजपुरिया हॉट केक

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह इन दिनों अक्सर मछुआरों की बस्ती में देखी जाती है वो भी अपने भाई रविंद्र संकरण  के साथ . अब आप सोच रहे होंगे यहाँ किस फिल्म की बात हो रही है ? दरअसल अंजना सिंह प्रसिद्द निर्माता आलोक कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की फिल्म देवरा पे मनवा डोले में  एक  महत्वपूर्ण भूमिका में है.१०  मई को रिलीज़ हो रही इस फिल्म में उनका साथ दे रहे हैं खेसारी लाल व स्मृति सिन्हा . अंजना सिंह के अनुसार , देवरा पर मनवा डोले में उसकी भूमिका एक ऐसे  मछुआरण  की है जो याददाश्त खो चुके खेसारी लाल को अपना दिल दे बैठती है . फिल्म में कई मधुर गाने और रोमांटिक दृश्य अंजना सिंह और खेसारी लाल पर फिल्माए गए हैं. अंजना की भाई की भूमिका में रविंद्र संकरण है जो बिहार में आई पी एस हैं . अभिनय से लगाव के कारण उन्होंने दक्षिण भारतीय होने के वावजूद भोजपुरी फिल्म में अभिनय किया है. उल्लेखनीय है की अंजना सिंह की कई फिल्मे प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमे दिल ले गइल ओढनिया वाली, एक बिहारी सौ पे भारी, वर्दी वाला गुंडा , लावारिस, शामिल है इसके अलावा लगभग  आधा दर्जन फिल्मे पोस्ट प्रोडक्शन में है. मात्र एक साल पहले भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज़  में कदम रखने वाली अंजना आज ना सिर्फ दर्शको बल्कि निर्माता - निर्देशकों और फिल्म वितरको की भी पसंद बन चुकी है

४ मई से सिनेमा घरो में सौगंध गंगा मैया के

आयुष्मान मेदियेंट प्रा. लि. के बैनर तले बनी प्रसिद्द  निर्माता दिलीप जयसवाल की पेशकश  सौगंध गंगा मैया के बिहार के सिनेमा घरो में ४ मई से पर्दशन को तैयार है . अमिताभ चन्द्र द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक भोजपुरी के सुपरहिट निर्देशक रफ्कुमार पाण्डेय हैं . इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह , एक्शन किंग मनोज पाण्डेय व नए सितारे प्रदीप पाण्डेय चिंटू गंगा मैया की सौगंध पूरी करते नजर आयेंगे .फिल्म के निर्माता अमिताभ चन्द्र के अनुसार इस फिल्म में तीन भाइयों की कहानी दिखाई गई है, फिल्म में शानदार एक्शन ,मधुर गीत संगीत का जबरदस्त समावेश देखने को मिलेगा ,फिल्म की पूरी शूटिंग वाराणसी के मनोरम लोकेशनो पर की गयी है. फिल्म में नयी अदाकारा काव्य ,स्मृति सिन्हा, अक्षर सिंग , प्रितभा पांडेय, अवधेश मिश्र, संजय पांडेय ,ब्रिजेश त्रिपाठी , आयज खान, के.के. गोस्वामी ,गोपाल राय, किरण यादव, वन्दिनी मिश्रा, अनूप अरोड़ा, सीमा सिंह, निसार खान, चांदनी व पटना के राकेश यादव की प्रमुख भूमिकाये हैं . फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, राजकुमार पाण्डेय, प्यारे लाल ,पप्पू ओझा, श्याम देहाती, आर.आर. पंकज है. वहीं संगीत है मधुकर आनंद का. फिल्म के सफलता को लेदर भोजपुरी फिल्म उद्योग को काफी उम्मीद है. फिल्म के गाने दर्शकों की जुबान पर अभी से ही चढ़ चुके हैं.

Wednesday 25 April 2012

अंतिम तांडव का संगीतमय मुहूर्त संपन

नन्द किशोर फिल्मस एंड इंटरटन्मेंट के बेनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म अंतिम तांडव का संगीतमय मुहूर्त अंधरी स्थित एमफॉरयू स्टूडियो में किया गया ! इस अबसर पर फिल्म उधाग के कई गणमान्य लोग उपथिस्ता थे ! जैसे राकेश त्रिपाठी, बाबी सिंह, सचिन यादव, लवी श्रीवास्तब , रमाकांत मिश्रा, संजय भूषण पटियाला, मंटू लाल, पवन झा, मनोज श्रीपति जहा, मनोज द्विवेदी, अखिलेश राज लोग उपतिथ थे !
फिल्म के निर्माता दिलीप शर्मा, ने बताया की यह हमारी पहली भोजपुरी फिल्म है, जिसके मुख अभिनेता का किरदार बिराज भट्ट निभा रही है! फिल्म के शूटिंग २० मई से बिहार के मधुबनी, दरभंगा, शहर में की जायगी !
फिल्म में कुल १० गाने है जो काफी कणप्रिय है! फिल्म पूरी तरह एक्शन एब कॉमेडी से भरपूर है!
निर्माता दिलीप शर्मा, प्रस्तुति झलक शर्मा, लेखक राकेश त्रिपाठी, निर्दशक यौगेन्द्र सिंह, गीत फणीदर राब, अशोक सिन्हा, राजेश मिश्रा, संगीत छोटा बाबा, छायांकन देबेनेंद तिवारी, फाइट हीरा यादव, एब पी आर. ओ. संजय भूषण पटियाला
मुख कलाकार बिराज भट्ट, सुभम तिवारी, समृति सिन्हा, संजीत सवराज विनोद मिश्रा, देव सिंह, एब सोनू झा है!

अभिनेता अमित सोनी ने आशि तिवारी को मुंबई मे "यूथ हेल्प वेलफेर सोसाइटी" के उप आद्यक्ष होने की हार्दिक शुभ कामनायें दी!

यूथ हेल्प वेलफेर सोसाइटी की शुरूवात आशि तिवारी ने बहूत ही सोच समझ के युवाओ की भलाई के लिए किया ! आशि तिवारी ( सोनू तिवारी) बॉलिया जिला के गाव मटीही के निवासी है जो देल्ही मे अखिल भारतीय स्वतंत्रता लेखक मंच मे पत्रकार के तौर पे काम काम करने के साथ साथ भोजपुरी फ़िल्मो के प्रचार मे भी अहम भूमिका निभाते है!
आशि तिवारी ( सोनू तिवारी ) को " नव युवावो के सहायता, उनको उचित राह दिखाने के लिए, उनको युवा वर्ग के ज़रूरतो पर आई मुस्किलो को मदद करने के लिए कुछ और लोगो की ज़रूरत थी जिस मे उन का भरपूर साथ प्रवीण यादव ने दीया!
आशि तिवारी ने अपने बचपन के मित्र " प्रवीण यादव " जो की बल्लिया जिला के जिला पंचायत के सदस्य ( श्री विजय शंकेर चौधरी " प्रधान" के सुपुत्र है और जनता की भलाई के लिए भारतिया सरकार के स्वस्थ विभाग मे डॉक्टर के पद पर कार्यरत है!
आज आशि !तिवारी' डॉक्टर से युवऊट प्रवीण यादव के कोशिशो से "यूथ हेल्प वेलफेर सोसाइटी" से बहूत से युवा वर्ग बड़ी उत्सुकता से इस संस्था जुड़ने लगे है ! इस संस्था का उदेश्या है यूथ वर्गो की हर एक मुस्किलो का समाधान निकलना है!
अभी हाल ही मे अभिनेता अमित सोनी ने आशि तिवारी को मुंबई मे "यूथ हेल्प वेलफेर सोसाइटी" के उप आद्यक्ष होने की हार्दिक शुभ कामनायें दी

Sunday 22 April 2012

kishna kailas kammal

शुक्रवार (२० अप्रैल) को बिहार में बम्पर हिट होने के बाद मुंबई में दर्शको ने भीड़ के साथ फिल्म- "किशना कईलस कमाल" देखा... इससे यह सिद्ध होता है कि "अगर अच्छी, साफ-सुथरी फिल्म बनाया जाय तो दर्शक पूरे परिवार के साथ फिल्म जरूर देखेंगे". इस बात का ताज़ा उदाहरण यह फिल्म है."किशना कईलस कमाल"
यह फिल्म देखने के लिए मुंबई के सभी सिनेमाघरों में दर्शकों की अपार भीड़ जुटी रही. कई सिनेमाघरों में तो इस फ़िल्म के स्टार नायक- "विनय आनंद" और नायिका- "गुंजन पन्त" भी दर्शकों के साथ फ़िल्म देखा. और इनकी एक झलक पाने हेतु बेकरार होते रहे. कुल मिलाकर कहने की बात है कि "बहुत दिनों के बाद दर्शकों को सम्पूर्ण पारिवारिक, साफ- सुथरी एवं फुल इंटरटेनमेंट फ़िल्म देखने का मौका मिला.
इस फिल्म के निर्माता हैं- "लक्षमण आर० पाण्डेय " निर्देशक- "चुनमुन पंडित" हैं. नायक- "विनय आनंद" और नायिका- "गुंजन पन्त" हैं.
अन्य मुख्य भूमिकाओं में हैं- प्रिया शर्मा, रीमा सिंह तथा राकेश पाण्डेय.

मराठी फिल्म जगत ने दिया रवि किशन को सम्मान

अभिनय में दमखम हो तो भाषा या क्षेत्रवाद हावी नहीं होता , इसका ताजा उदहारण देखने को मिला मुंबई में जहां एक मराठी फिल्म के प्रीमियर में भोजपुरिया टाइगर रवि किशन को बतौर मुख्य अतिथि शामिल किया गया , यही नहीं वहाँ उनका पुरजोर सम्मान भी किया गया. उल्लेखनीय है मराठी फिल्म जगत अच्छी फिल्मो के निर्माण के लिए जानी ज़ाती है . भोजपुरी फिल्म जगत जहां राष्ट्रीय पुरस्कारों के कभी कभार ही अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है वहीँ मराठी फिल्मो की मौजूदगी वहाँ हर साल रहती है . मुंबई के लोअर परेल स्थित पीवीआर में आयोजित मराठी फिल्म मसाला के प्रीमियर में भी मराठी फिल्म जगत के कई जाने माने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक के अलावा अभिनेत्री रेवती, सोनाली कुलकर्णी, अमृता सुभाष, उमेश कुलकर्णी आदि भी मौजूद थे. मराठी फिल्म जगत से मिले इस सम्मान से अभिभूत रवि किशन ने मराठी में ही अपना संबोधन दिया . उन्होंने कहा की मराठी फिल्मो की तरह भोजपुरी फिल्मो को भी अपना एक अच्छा दर्शक वर्ग तैयार करना चाहिए . उन्होंने कहा की जिस तरह दयाल निहलानी ने भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर भोजपुरी फिल्मो की गरिमा को बढ़ाया है उसी तरह और भी अच्छे निर्देशकों को भोजपुरी में आना चाहिए जिससे भोजपुरी फिल्मो का स्तर बढे. बहरहाल , भोजपुरी के एक कलाकार का मराठी फिल्म जगत द्वारा सम्मान किये जाने से ना सिर्फ रवि किशन बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत के लिए भी ख़ुशी की बात है

Tuesday 17 April 2012

खेसारीलाल-स्मृति सिन्हा की जोड़ी देवरा पे मनवाँ डोले में

भोजपुरी के नये स्टार खेसारीलाल यादव व अदाकारा स्मृति सिन्हा की सुपरहिट जोड़ी अब प्रसिद्ध निर्माता आलोक कुमार की देवरा पे मनवाँ डोले में देखने को मिलेगी। खेसारी-स्मृति की जोड़ी पिछले वर्ष की ब्लाकबास्टर फिल्म ‘‘साजन चले ससुराल’’ में थी। संयोगीता फिल्मस् प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ सी. पी. आई. मूवीज की ‘‘देवरा पे मंनवा डोले’’ में खेसारी - स्मृति का लव-एंगल है। फिल्म में खेसारी स्मृति सिन्हा की दीदी के देवर की भूमिका में है। फिल्म में अंजना सिंह, रानी चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, अनुप अरोड़ा, संतोष श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, माया यादव, सत्येन्द्र व ब्रजेश सिंह की भूमिकाये हैं। फिल्म के निर्देशक प्रेमांशू सिंह हैं। भोजपुरी बाक्स आफिस पर लगातार सात सुपरहिट फिल्म दे चुके निर्माता आलोक कुमार की इस फिल्म का प्रदर्शन मई में होगा। फिल्म के गीतकार बिनय बिहारी, फणीन्द्र राव, कृष्णा ‘बेदर्दी, व प्यारेलाल ‘कवि’, संगीतकार मधुकर आनंद, कार्यकारी निर्माता विकास कुमार हैं

बेहतरीन फिल्म होगी ‘सौंगंध गंगा मईया के’- दीलिप जयसवाल

दीलिप जयसवाल बिहार के प्रसिद्ध वितरक व सिनेमा प्रदर्शक हैं। दीलिप ने बतौर निर्माता अपनी पहली भोजुपरी फिल्म ‘जुग जुग जिय मोरे लाल’ का निर्माण मात्र 13 वर्ष की आयु में सन 1990 में किया था। फिर दीलिप अपने फिल्म वितरण व्यवसाय को संभालने लगे व कई बड़ी हिन्दी फिल्में प्रदर्शित की। वर्ष 2010 में उनकी दूसरी फिल्म ‘देवरा बड़ा सतावेला’ प्रदर्शित हुई। राजकुमार आर पाण्डेय निर्देशित रविकिशन, पवन सिंह अभिनित यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। फिर वर्ष 2011 में इन्होंने ‘मैं नागिन तू नगिना’ जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दी। दीलिप इस वर्ष ‘सौंगध गंगा मईया के’ लेकर आ रहे हैं। आयुष्मान मेडियेंन्टस की इस फिल्म में पवन सिंह की प्रमुख भूमिका है। दीलिप जयसवाल की ‘‘सौंगध गंगा मईया के’’ की मई में प्रदर्शित होगी। दीलिप जयसवाल कहते हैं ‘सौगंध गंगा मईया के’ भोजपुरी पर्दे पर मील का पत्थर साबित होगी व बेहतरीन फिल्म होगी।

बेहतरीन पर्दशन के साथ रिलीज़ हुई राजा जी

नये स्टार के रूप में उभरते एक्टर मनोज पाण्डेय की फिल्म राजा जी एक साथ पुरी बिहार व मुंबई में शुकवार को रिलीज़ की गयी ! जहा बिहार में साठ थीएटरो में एक साठ वितरक संजय पंजियार ने रिलीज़ की वही मुंबई एवं गुजरत में वितरक राजेश पपू ने ३५ थीएटरो में रिलीज़ किया ! फिल्म को देखने के लिए युवावो का झुण्ड काफी उमर परा जिसके चलते कई जगह परशान को लाठी चच्र्ग करना परा ! टिकेट ब्लैकरो की इस फिल्म से लाटरी लग गयी ! फिल्म को बेहतरीन ओपनिंग मिलने से निर्माता निर्दशक काफी उत्साहिते नज़र आ रही है मनोज पाण्डेय फिल्म के रिलीज़ के पहले से ही फिल्म का प्रोमोशन जगह जगह जाकर कर रहे थे
मनोज पाण्डेय खाते है के मेरी फिल्म पुरी तरह साफ सुथरी व पारिवारिक फिल्म है ऐसे किसी भी फिल्म से दूर रहूगा जिसमे अस्स्लिता एबम चालू कहानी की छबी होगी , ऐसी फिल्म आछी छबी बनाने नहीं देती है ! या आछी छबी को विगार कर रख देती है ! उनका मानना है की सिनेमा मनोरजन का बड़ा माध्यम है जिसे दर्शको का सीधा रिश्ता होता है ! इसलिए ऐसा काम कियू करे! जो लोगो को नाम में सिकोरने के लिए मजबूर करी ! इस मामले में मनोज पाण्डेय खुद को बहुत भाग़साली मानते है की अब तक उनके हिससे जो फिल्मे आई है वो संतोष तो दे रही है, भाबीस का रास्ता भी बना रही है.
फिल्म के निर्माता रेनू के सेठ लेखक - निर्दशक रवि एच कषप गीत संजय पाठक , पपू ओझा, संगीत ओम प्रकाश पाठक छायांक अशोक चक्रबर्ती मुख्याकलाकर मनोज पाण्डेय , सुप्रेरना सिंह , धर्मेन्द्र सिंह , राम सुजान सिंह , शारदा मिश्रा , एबं राहुल श्रीवास्तव आदि है !

लड़कियों से परेशान पंकज केसरी

पंकज केसरी को पाशंद करने वाली लडकियो की कमी नहीं है लकिन एक युवती की दीवानिगी से वह आज कल कभी परेशान हो गयी है चोकिए मत भाई साहब दरशल बात यह है की पंकज केसरी की एक अनाम फिल्म की अभिनेत्रिया का चयन चल रहा है जिसके कारण कई लडकियो उहने प्रतिदिन फ़ोन करके परशान कर रही है ! फिलहाल फिल्म के कहानी को लिखा जा रहा है ! ऐसे पंकज केसरी किसी राजकुमार से कम नहीं लगती है तो अगर आप पर लडकिया मरते है तो गलत नहीं करते है फिलहाल वह अभी बिहार में निर्दशक रणजीत महापात्रा की फिल्म जिनगी कईली तोहरे नाम की शूटिंग अगली माह बिहार के खुबसूरत लोकशन पर की जाईगी! हाल ही में निर्दशक सूरज शाह की फिल्म जीजा जी की जय हो की शूटिंग यु पी बलिया में पुरी की है ! उनकी हाल रिलीज़ फिल्मे होने वाली है प्यार जिंदाबाद , आगो एगो आधी, खतरा, सनिदेव रखिया लाज हमार है !

Thursday 12 April 2012

भोजपुरी की बड़ी क्षति की रविकिशन ने : मनोज तिवारी



मनोज तिवारी द्वारा एक निजी अखबार को दिए गए साक्षात्कार में उनके और भोजपुरी नायक रवि किशन के बीच की खटास फिर से दिखाई दी। जब मनोज तिवारी से रविकिशन से मनमुटाव का कारण पूछा गया तो मनोज तिवारी बोले, "रवि भाई से मेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। हाँ, पर इतना जरूर कहूंगा कि भोजपुरी का जितना नुक्सान उन्होंने किया है, किसी और ने नहीं किया। दिलीप कुमार ने रविकिशन को लेकर एक फिल्म बनाई थी। रवि ने भोजपुरी दर्शकों के मिजाज का हवाला देते हुए उसमें जबरदस्ती आईटम सांग डलवाए जिससे फिल्म का बजट पौने दो करोड़ पहुँच गया और कमाई दस लाख की भी नहीं हुई। इसके बाद से दिलीप कुमार गरिया रहे हैं और दुसरे प्रोड्यूसर भोजपुरी फिल्मों में हाथ डालने को तैयार नहीं हैं। खुद रविकिशन भोजपुरी फिल्में तो करते हैं मगर भोजपुरी अभिनेता कहलाना पसंद नहीं करते। इन्हीं सब कारणों से मेरी उनसे नहीं बनती है"। मजेदार बात यह भी है की दोनों नायक दिनेश लाल यादव के साथ मशहूर निर्माता आलोक कुमार की फिल्म गंगा जमुना सरस्वती में जल्द ही साथ में दिखेंगे।
Source : अमर उजाला

रवि कश्यप के "नसीब" में संभावना की इन्ट्री

बतौर निर्देशक रवि कश्यप का नसीब जैसा भी हो लेकिन लड़कियों के मामले में तो अब तक उनका नसीब फिसड्डी ही साबित हुआ है.. लेकिन लगता है अब उनका नसीब अंगडाईयाँ ले रहा है... हो भी क्यों नहीं जब नसीब में आइटम की जगह आईटम बम दाखिल हो जाये, तो मामला जमना ही है.. नसीब में जब संभावना जैसी आइटम बम हो तो दिल के मरीजों के परखच्चे तो उड़ने ही है.. लेकिन सवाल ये है कि खुद रवि कश्यप इस आइटम को संभालेंगे कैसे..? चुलबुल पांडे को राजाजी बनाकर लाइम लाईट में लाने का कारनामा कर दिखानेवाले रवि कश्यप का दिल वैसे तो काफी मजबूत लगता है.. देखते हैं कद्रदानों का दिल हड़पने के लिए इस आइटम गर्ल का जुगाड़ करनेवाले रवि कश्यप खुद इस अटैक से कैसे निपटते हैं

"कालिया" में दबंग महिला के किरदार में सी० पी० भट्ट

हर प्रकार के किरदार को सहजता से निभाने वाले अभिनेता "सी० पी० भट्ट" का "गुड लक" ही कहा जायेगा कि उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्मों में अभिनय किया है सबकी सब बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. इनकी सफलता का आलम यह है कि- "कहाँ जइबा राजा नजरिया लड़ाई के", "भईया के साली ओढ़निया वाली", "साजन चले ससुराल", हैदर काज़मी अभिनीत- "रंगबाज़" इत्यादि लगभग 50 फिल्मों में विभिन्न भूमिकाओं को निभाते हुए सफलता का परिचम लहराया है. इस साल में भी कई बड़े बैनर की फ़िल्में प्रदर्शित होने वाली हैं, जिनके सफल होने के उम्दा आसार हैं क्योंकि सभी फिल्मों का निर्माण टेक्नीकल रूप से मज़बूत है.
अब सबसे बड़ी खबर "ए०एस०सी० डिजिटल प्रा०लि०" के बैनर की निर्माणाधीन व "हैदर काज़मी" अभिनीत तथा निर्देशक-"शिवराम यादव" की फिल्म- "कालिया" के एक सीन में दबंग महिला की भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे. आपको बता दें कि इस फिल्म में उनकी एक हिरोईन भी हैं- चर्चित आईटम डांसर "अलीशा" जिसके साथ प्यार, रोमांस व गीत गाते हुए नज़र आयेंगे, परन्तु फिल्म के हर सीन में सी०पी० भट्ट ने अलग-अलग रूप धारण किया हुआ है और हद तो तब हो जाती है जब एक दृश्य में कोठेवाली दबंग बाईजी का गेटप उनको शक के दायरे में खड़ा कर देती है.
उनकी अन्य प्रदर्शित होने वाली फिल्म- घात, प्यार हो जाला, धनिया के थाना, अँधा कानून, काली, यादव पण भंडार, मेहरारू जिंदाबाद, इ है मुंबई नगरिया तू देख बबुआ इत्यादि के अलावा दो हिंदी फिल्म- "वी लव मुंबई" तथा फिल्म- "शबनम मौसी" के निर्माता- "मनोज जैसवाल' द्वारा निर्देशित फिल्म- "मुखौटा (द सोल)" है.

kahe kaila ham se ghat Wallpaper


Monday 9 April 2012

Ranveer First look


बम्पर ओपनिंग के साथ प्रदर्शित हुई रोमांटिक लव स्टोरी जान तेरे नाम

आदिशक्ति इंटरटेनमेंट सीता आर्ट्स प्रस्तुत एव कुमारी माई मूवीज के बैनर तले रोमांटिक एक्शन लव स्टोरी जान तेरे नाम ६ अप्रैल से सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई ! फिल्म को बिहार के 45 से अधिक सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग मिलीहै ! प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशय्क रमाकांत प्रसाद की इस फिल्म में भोजपुरी के नए सितारे खेसारी लाल यादव विराज भट्ट तनुश्री चटर्जी प्रिया शर्मा मनीष चतुर्वेदी नीरज राज पोडेल देव सिंह धामा वर्मा व ब्रिजेश त्रिपहती की प्रमुख भूमिक्ये है ! फिल्म में खेसारी व तनु का लव एंगल है ! फिल्म की कहानी इन दोनों के इर्द गिरध घुमती है ! खेसारी और तनु एक दुसरे से प्यार करते है ! विराज भट्ट इन दोनों के प्यार के विरोध में है ! खेसारी और तनु एक दुसरे को कैसे हासिल करतेहैयादवी फिल्म का क्लीमाक्से है ! फिल्म के संगीतकार गीतकार अशोक कुमार दीप छायांकन देवेंदर तिवारी सम्पधक दीपक जुल लेखक मनोज कुशवाहा है ! फिल्म के गाने पहले से ही लोकप्रिय हो चुके है !

स्मृति सिन्हा को पदमा खन्ना पुरुस्का

साजन चले ससुराल से चर्चा में आयीं भोजपुरी की नयी सनसनी स्मृति सिन्हा को हाल ही में बिश्ब भोजपुरी समेलन में पदमा खन्ना पुरुस्कार से समानित किया गया है ! स्मृति को यह पुरुस्कार भोजपुरी सिनेमा में उलेखनीय योगधन के लिए दिया गया है ! रंगीला बाबु से भोजपुरी परदे पर दस्तक देने वाली बिहारी बाला स्मृति सिन्हा इस साल दर्गानो फिल्मे में नज़र आयेगी ! स्मृति इस पुरुस्कार को पाकर काफी उतशाहित है

Friday 6 April 2012

गोला बारूद के प्रोमोशनल सोंग में अंजना सिंह

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह व प्रसिद्द अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी, भोजपुरिया खलनायकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा, कोमेडी किंग मनोज टाइगर पर ग्रीन चिल्ली फिल्म्स एंड मिडिया प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म गोला बारूद का प्रोमोशनल सोंग मुंबई के रसियन विला में शूट किया गया. पीछा करके हमार लोगवा चुम्मा माँगा ता .. बोल वाले इस गाने को भोजपुरी की इन प्रसिद्द सितारों को डांस मास्टर रिक्की गुप्ता ने दो दर्ज़न डांसरो के साथ फिल्माया . यही नहीं इस गाने को बड़े कैनवास पर ले जाने के उद्देश्य से इस गाने के लिए भोजपुरी के नंबर वन निर्देशक राज कुमार आर.पाण्डेय और कैमरामेन से निर्देशक बने फ़िरोज़ खान का सहयोग लिया गया. प्रसिद्द वितरक प्रदीप सिंह व पी.जे फिल्म्स एंड मुजिक के हरीश जायसवाल ने बताया की अंजना सिंह पर प्रोमोशनल सोंग फिल्माने का उद्देश्य फिल्म के स्तर को और उंचा उठाना है क्योंकि अंजना सिंह आज की व्यस्ततम अदाकारा है , इसके अलावा भोजपुरिया दिग्गजों की मौजूदगी से गाने की शोभा और बढ़ गयी है. अंजना सिंह के अनुसार, जब उन्हें यह प्रस्ताव आया तो उन्होंने एक पल की देरी किये बिना हाँ कर दी क्योंकि भोजपुरी में प्रोमोशनल सोंग का चलन अभी शुरू नहीं हुआ है.